उत्तराखंडदेहरादून

संस्थान स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन सत्यापन/वेरीफिकेशन की तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाई जाए-डॉ.जे.एस. बुटोइया।

देहरादून  : समाज कल्याण द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए एस सी, एस टी, ओबीसी, ई डब्ल्यू एस व दिव्यांग श्रेणी के छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इस दिन रविवार अवकाश होने के कारण जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे वह अपने प्रमाण पत्र अगले दिन या उसके पश्चात अपने संस्थान विद्यालय में जमा कराएंगे। तब जाकर उनका सत्यापन हो सकेगा। लेकिन पंजीकरण, सत्यापन, वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर होने के कारण संस्था अध्यक्ष / नोडल अधिकारी को उसी दिन उसको वेरीफाई करना होगा। सत्यापन प्रमाण पत्र का मिलान करने के पश्चात किया जा सकेगा। जबकि वह प्रमाण पत्र संस्था में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। इसलिए अंतिम तिथि के पश्चात 5 दिन का अतिरिक्त समय संस्थान को दिया जाना नितांत आवश्यक है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य एवं उत्तराखंड एससी एसटी एम्पलाइज फैडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया ने सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन एवं निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि सत्यापन एवं वेरिफिकेशन के लिए 20 दिसंबर तक की तिथि विस्तारित की जाए। आवेदन करने की तिथि के पश्चात 5 दिन का अतिरिक्त समय संस्थान को दिया जाए। जिससे कि नोडल अधिकारी संस्था अध्यक्ष प्रमाण पत्रों की जांच कर वेरीफाई कर सकें। शिक्षा विभाग द्वारा अभी एक आदेश जारी किया गया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि 15 दिसंबर को ही पंजीकरण आवेदन सत्यापन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि है। जो कि न्याय संगत नहीं है। आपको यह भी अवगत कराना है कि विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्रों की संख्या निरंतर घटती जा रही है। इसलिए इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाना भी नितांत आवश्यक समझा जा रहा है। आवेदन करने में एवं प्रमाण पत्र बनाने में अभिभावकों का समय एवं धन काफी खर्च हो जाता है। पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक लंबी दूरी तय करके आवेदन किया जाना होता है जिसका व्यय भार अभिभावकों द्वारा निर्वाह किया जाना मुश्किल होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button