उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

बसपा ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव को श्रद्धांजलि अर्पित कर, गोष्ठी का आयोजन किया।

देहरादून : भारतीय संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को निर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी देहरादून के जिला कार्यालय पर डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान डॉ0 अम्बेडकर की देन है। उन्होंने समाज के सबसे कमजोर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखकर संविधान का निर्माण किया, उन्होंने अपने जीवन पर्यन्त समाज के दबे-कुचले, शोषित तथा पिछड़े वर्ग के हितों के लिए कार्य किया। उन्होंने संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण की मजबूत नींव रखी थी।

बाबा साहब समता मूलक समाज के परिचायक थे, वे देश में सामाजिक स्थापना करना चाहते थे, उन्होंने भारत के संविधान निर्माण केे साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों के विरूद्ध भी अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने देश के युवा वर्ग को संदेश दिया कि ’खुद उठो, दूसरों को उठाओ और शिक्षित बनों, संगठित होकर संघर्ष करो।

भारत की विषमतावादी मानसिकता को समाप्त करने के लिए उन्होंने भरपूर प्रयास किया। भारतीय समाज की एकरूपता में उनका सराहनीय योगदान रहा है। समाजोत्थान के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश को जो संविधान दिया है उस संविधान का सम्मान करना व उस संविधान के अनुरूप एक सच्चे नागरिक की तरह आचरण करना ही डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवनकाल में इस बात को साबित किया कि मेहनत, संघर्ष और योग्यता का कोई विकल्प नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बडी आवश्यकता बाबा साहब के बनाये हुए संविधान की रक्षा करना है क्योंकि कुछ ताकतें आज डॉ0 अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आज देश की संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने में लगे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक, जिला सचिव मानसिंह गौतम, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक रावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद कमार, सोनू सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button