भू माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी।
भूमि खरीद के घापले में जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।
हरिद्वार : उक्त दलित समाज के व्यक्तियो को ग्राम प्रधान द्वारा 1997 में पट्टे आवंटित किए गए थे, उसी दिन से यह व्यक्ति भूमि पर खेती कर रहे है, मकान निर्माण कर रह रहे तभी तहसील प्रशासन और भू माफियाऔ ने मिल कर दलित समाज के लोगो से भूमि से जबर्दस्ती कब्जा हटवाया और यह मामला उपजिलाधिकारी के यहां विचाराधीन है।
भू माफियाओं और प्रशाशन के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व पुलिस चौकी में नाजायज तरीके से हिरासत से रक्खा गया इसलिए उक्त महिलाए लगभग एक माह से न्याय हेतु धरना-प्रदर्शन कर रही है। प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय दलित जागरण मंच डॉक्टर कदम सिंह बालियान ने अपना समर्थन दिया ।
मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि दोषियो के विरुद्ध जल्द कार्रवाई न हुई तो राष्ट्रीय दलित जागरण मंच भी आन्दोलन करेगा। उक्त समस्या का बहुजन समाज पार्टी शुरू से ही समर्थन कर रही है।
हरिद्वार व रूड़की में सबसे अधिक भूमि मावलों को गंभीरता से देखते हुए मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए है।
जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि अब तक ऐसे 25 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने जमीन खरीदने के बाद तय शर्तों का पालन नहीं किया है, इन पर जल्द से जल्द करवाही की जाएगी।