देहरादून : आज विभिन्न मुद्दों को लेकर जिनमें मूल निवास सख्त भू कानून उत्तराखण्ड के छूटे हुऐ आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा नीजिकरण के खिलाफ 9 नवंबर 024 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होनी वाली रैली की तैयारी के लिऐ शहीद स्थल पर आज आज उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के वैनर तले एक संयुक्त बैठक हुई ।
बैठक में उक्त सभी मुद्दों पर होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की है ।
रैली परेड ग्राउण्ड से लगभग 12 बजे शुरू होकर घण्टाघर स्थित स्व इन्द्रमणी बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद जलूस दर्शन लाल चौक से होता हुआ तहसील चौक, ईनामउल्ला बिल्डिंग होता हुआ जिला मुख्यालय पर शहीद स्थल पहुँचे गा तथा उत्तराखण्ड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।
आज बैठक में नवनीत गुसांई ,अनन्त आकाश,निर्मला बिष्ट ,मनोज ध्यानी ,सुरेश कुमार ,प्रभात डण्डरियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।