देहरादून : किसी भी परिवहन वान का पंजीकरण परिवहन विभाग द्वारा तभी किया जाता है. जब बाहन पर जी०पीजएस० मुक्ति सपोजित हो जाय एथ जी०पी०एस के द्वारा बाहन की लोकेशन ट्रैक होना प्रारम्भ हो जाय।
डाटा सेन्टर में पूर्व दिवसों में तकनीकी खराबी आने के कारण सम्बन्धित साइट से पंजीयन हेतु GPS Activation का कार्य तकनीकी कारणों से पूर्ण नहीं हो पा रहा था. जिसके कारण नियमानुसार वाहनों के पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा था।
परिवहन आयुक्त द्वारा विधारोपरान्त त्योहारी सीजन एवं अन्य आवश्यकताओं की दृष्टिगत रखते हुये वाहनों के पंजीयन हेतु GPS Activation में शिथिलता प्रदान करते हुए बाहनों के धजीवन हेतु 01 सप्ताह का समय प्रदान किया जाता है।
वाहन स्वामी पंजीयन कराये जाने उपरात 01 सप्ताह पश्चात वाहन में जीवीएस युक्ति सयोजित होने अथवा उक्त के Activate होने सम्बन्धित प्रमाण कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।