देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी का स्मरण करे हुए कहा कि स्व. एन.डी. तिवाडी जी के सफल नेतृत्व में उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की जो मजबूत नींव रखी गई उस पर आज एक इमारत खड़ी हो पाई है। उन्होंने कहा नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की नई बुनियाद डाली गई तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया गया।
राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया गया। उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र मंे आत्म निर्भर करने का काम किया गया। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन कर नये पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया गया। स्व0 नारायण दत्त तिवारी ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उत्तराखण्ड राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री के रूप में देशवासियों को जो सेवायें दी हैं उनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।
स्व. तिवाडी जी को श्रद्वाजंलि देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पंण्डित नारायण दत्त तिवाडी जैसे महान व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उन्होंने केन्द्री मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए जिस प्रशासनिक दृढता और सूजबूझ का परिचय दिया वह हमारे लिए आज भी आदर्श है। उन्होंने कांग्रेसजनों से पंडित नारायण दत्त तिवाडी जी के आदर्शों पर चलने का आह्रवान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी राजनैतिक कार्यप्रणाली को ठोस वैचारिक आधार देने का प्रयास करना चाहिए यही उनके लिए हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि स्व. नारायण दत्त तिवाडी जी ने नवोदित उत्तराखण्ड की जो नींव रखी थी आज वह हम सबके लिए प्रेरणा श्रोत बनी हुई है। इस मजबूद नींव को रखने के लिए उन्हें उत्तराखण्ड सदैव याद करता रहेगा।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पूरन सिह रावत, महामंत्री नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर ंिसंह गोगी, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, आई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिह बिष्ट, सुनीता प्रकाश, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, मोहन काला, बिरेन्द्र सिंह पंवार, गुल मोहम्मद, अनुराधा तिवाडी, मंजू, सावित्री थापा, पूनम कण्डारी, ललित भ्रदी, निहाल सिह, आदर्श सूद, आदि शामिल थे।