उत्तराखंड
रामलीला के दौरान वानर बनके सीता की खोज में निकले दो कैदी फरार।
हरिद्वार : जेल में गजब हो गया- रामलीला का मंचन हो रहा था,सीता माता का हरण हो गया था। वानर बने कैदी माते-माते करते हुए खोज रहे थे। चूंकि बंदर बने थे तो दो बाउंड्री पर चढ़ गए। वहां फरार हो गए,
इधर सीता माता मिल गई लेकिन वो वानर रूपी कैदी नहीं मिले। अब पुलिसवाले उन दो लोगों को खोज रहे है,फ़रार दोनो क़ैदी एक गैंग के सदस्य बताये गए हैं,एक हत्या के केस में और एक किडनैपिंग के केस में बंद बताया गया है।