उत्तराखंडदेहरादून

दून में आयोजित की गई, सामूहिक हिंदू पंचायत।

देहरादून : भैरव सेना संगठन के आह्वान पर देवभूमि उत्तराखंड में स्वतंत्र रूप से धार्मिक-सामाजिक गतिविधियाँ संचालित करने वाले संगठनों की लैंसडाउन चौक स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में सामूहिक हिन्दू पंचायत आहूत की गई।

पंचायत का आह्वान करने वाले भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड देवभूमि के सनातनी लव-जिहाद, लैंड-जिहाद, नशा-जिहाद, व्यापार-जिहाद के दंश से जूझ रहे थे। परंतु अब एक नया जिहाद प्रकाश में आया है, जिसे थूक-जिहाद का नाम दिया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में अब इस तरह की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए संगठनों ने एकजुट होकर संगठित होने का कदम आगे बढ़ाया है।

पंचायत में उपस्थित राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हिंदुओं की एकजुटता ना होने के कारण हिंदू नेताओं को योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित कर उन पर प्रहार किया जा रहा है। ताकि वह अपने सनातन हित की गतिविधियां न कर पाए। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यति नरसिंहानंद सरस्वती एवम नुपुर शर्मा जैसे हाल ही में नजर आये हैं।काली सेना के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी ने कहा कि लैंड-जिहाद के अंतर्गत सबसे पहले अवैध मजारों का निर्माण होता है, जिस पर अंकुश लगना अनिवार्य है।

वैदिक मिशन के अध्यक्ष जगवीर सैनी के अनुसार थूक-जिहाद पर गहन चिंतन करने का समय आ गया है। गोरख सेना के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने हिंदुओं की नस्ल खराब करने के लिए नशे को प्रमुख कारण माना। वहीं हिन्दू राष्ट्रीय शक्ति के अध्यक्ष सुनील राठौर और सहयोग रक्षा सेवा के दीपक सिंह ने लव-जिहाद को अभिशाप के रूप में बताया। राष्ट्रीय सनातन शक्ति संगठन के अध्यक्ष जीतू रंधावा ने हिंदू व्यापारियों पर बेरोजगार हिंदू युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया जिस कारण व्यापार-जिहाद बढ़ा है।

भैरव सेना की प्रदेश अध्यक्षा काजल चौहान ने कहा की मन्तात्रंण भी देवभूमि की विकट समस्या बनती जा रही है। बैठक में उपस्थित देवेंद्र डोभाल ने सीमांत क्षेत्रों में अवैध धार्मिक घुसपैठ को भी बड़ा कारण बताया। हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष ललित शर्मा ने हिमाचल की तर्ज पर आरटीटी अभियान चलाने का सुझाव दिया। पंचायत में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने गोपनीय रूपरेखा बनाकर अति शीघ्र महापंचायत का आह्वान करने का फैसला लिया। ताकि हिंदू समाज जागरूक हो और देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म के विरूद्ध जिहाद चलाने वालों को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखाया जाये।

पंचायत में मुख्य रूप से संदीप खत्री, विजेंद्र सिंह नेगी, ललित शर्मा, गिरीश डालाकोटी, कृपाल नेगी, जगवीर सैनी, डॉक्टर दीपक, सुनील राठौर, जीतू रंधावा, संजीव कुकरेजा, काजल चौहान, सरोज शाह, गणेश जोशी, अन्नू राजपूत सहित दो दर्शन से अधिक दर्जन से अधिक विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button