उत्तराखंडदेहरादून

लघु एवम मंझौले क्षेत्रीय समाचार पत्रों के साथ सौतेले व्यवहार को लेकर पत्रकारों में आक्रोश।

उत्तराखंड : राज्य के डेढ़ दर्जन पत्रकार घटक संगठनों के संयुक्त मंच ” उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. वी डी शर्मा ने विगत दिवस हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की। पत्रकारों ने सूचना निदेशालय द्वारा करीब डेढ़ वर्ष से लघु एवम मंझोले क्षेत्रीय समाचार पत्रों के विज्ञापन भुगतान न करने की शिकायत अधिकांश पत्रकारों ने की। विज्ञापन आवंटन में बंदरबाट व सौतेले व्यवहार की बात भी कही गई। एक दर्जन बड़े अखबारों को विभाग द्वारा बार बार विज्ञापन जारी करना, नियम विरुद्ध कुछ खास चहेतों को विज्ञापन की लुटाई करवाकर मनमानी की बात भी पत्रकार बंधुओं द्वारा बताई गई । इन शिकायतों को लेकर पत्रकारों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। जनता के पसीने की गाढ़ी कमाई विभाग द्वारा लुटाई जा रही है । पत्रकार बंधुओं व पत्रकार संगठनों की एकमत राय थी कि इन कुव्यवस्थाओं को लेकर संघर्ष समिति विभाग के बाहर क्रमिक अनशन, धरना प्रदर्शन करे । समिति के संयोजक डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक संघर्ष समिति के बैनर तले राजधानी में आयोजित कर अगली रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, अश्वनी अरोड़ा, विजेंद्र हर्ष, नौटियाल जी, शिवकुमार शर्मा संजय रावल, राज कुमार छाबड़ा आदि उपस्थित थे। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट जी एवम पर्वतीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष सुरेश पाठक ने मोबाइल पर इन समस्याओं को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक बुलाने का आग्रह किया। संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार के जिला सूचना अधिकारी श्री नदीम अहमद से भेट कर स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निदान का आग्रह किया। तत्पश्चआत मायापुर टाइम्स के संपादक जितेंद्र चौरसिया के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को ढाढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button