देहरादून : लीआनी की ओर से अमोली लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन होटल इंद्रलोक राजपुर रोड में किया जा रहा है यह आयोजन आगामी आठ अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा। इस मौके पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
उक्त जानकारी एक पत्रकार वार्ता में आयोजक लीना सचदेवा एव अनिता साहनी दी। उन्होंने बताया की आगामी आठ अक्टूबर को *डांडिया एव गरबा नाइट* का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एंट्री एकदम मुफ्त रखी गई है । महिलाऐं अपने ग्रुप लेकर डांडिया एव गरबा के लिए आ रही हैं । मौके पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बेस्ट डांडिया स्टिक बेस्ड डांडिया डांस एव बेस्ट डांस का इनाम निकला जाएगा ।
इससे पूर्व सुबह अमोली उत्तराखंड रतन अवार्ड 2024 का भी आयोजन किया गया है। जिसमें 45 लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इसी के साथ-साथ *टैलेंट हंट* में भी युवाओं एवं महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा । इस मौके पर अनीता एवं लीना ने कहा कि इस एकदिवसीय प्रदर्शन आई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जिससे वह अपना वह भरण पोषण कर सकें एवं स्वावलंबी बने।