उत्तराखंड : नारायणी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष अनीता थापा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी ज्ञापन सौंपा गया, संगठन के माध्यम से अवगत कराया गया मंदिर परिसरों के आस-पास मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट तथा कसाईखाने पर प्रतिबंधित किया जाए, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर संगठन और हिन्दू समाज में आक्रोश है जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व पर ही मांस की दुकान व रेस्टोरेंट बंद नहीं होते तो प्रदर्शन किया जएगा।
संगठन की मांग के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा हिन्दू भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के 101 मीटर के दायरे को मांस बिक्री के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करवाने का शासनादेश जारी करवाया जाए साथ ही संगठन ने कहा है कि ज्ञापन प्रेषण के माध्यम से संगठन अपनी मांग कई बार रखी गई परन्तु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई यदि 2 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान हिमांशु भट्ट, धीरपाल, विशाल, उर्मिला, नीलम, गोपाल, राहुल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।