नैनीताल : राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग यू० वी० उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्यालय प्रभारी उस्मान गनी द्वारा संगठन का विस्तार करते हए एडवोकेट जावेद को राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं मानवाधिकार न्याय आयोग यू० वी० उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
एडवोकेट जावेद संगठन तथा समाज उत्थान के लिए जीवन प्रर्यत्न सक्रिय रहेंगे तथा लोक शिकायतों के निस्तारण व भ्रष्टाचार मुक्त भारत में अपना योगदान देंगे और संगठन की मजबूती और जन – कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए ईमानदारी लगन और निष्ठा से काम करेंगे।