हरिद्वार : पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज शुक्रवार सुबह चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास की बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक बीती शाम सिडकुल थाना क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री के बाहर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गए थे. इस दुस्साहसिक घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया था।
फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार: पुलिस टीमें घटना के बाद से ही बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थीं. इसी दौरान चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को इशारे पर बाइक सवार लोग रुके नहीं बल्कि भागने लगे. पुलिस का कहना है कि भागते समय इन लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों युवकों के पैरों में गोली जा लगी।
गुरुवार रात हुई थी फैक्ट्री में फायरिंग: दरअसल गुरुवार रात हरिद्वार के सिडकुल में एक बड़ी फैक्ट्री में फायरिंग हुई थी. फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने तब बताया था कि धनुष और मोहित निवासी त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, राहुल निवासी नवोदय नगर, विकास निवासी सलेमपुर और अमरीश निवासी महादेवपुरम ने अपने दो साथियों कपिल विश्नोई और आयुष तोमर निवासी बागपत के साथ शिवालिक नगर क्षेत्र में शराब पी थी. तभी उनमें किसी बात पर विवाद हो गया था. सिडकुल स्थित फैक्ट्री में पहुंचने पर आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने अवैध असलहे से अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग होने पर धनुष, मोहित, राहुल, विकास, अमरीष खुद को बचाने के लिए फैक्ट्री में घुस गए. बताया गया कि आयुष और कपिल उनका पीछा करते हुए फैक्ट्री के अंदर घुस गए थे. उन्होंने वहां फायरिंग कर दी थी।
फायरिंग में 5 लोग घायल हुए थे: आयुष और कपिल द्वारा की गई फायरिंग में फैक्ट्री के सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट, गार्ड अभिषेक, हेल्पर शुभम, ड्राइवर कुलदीप और रोहित छर्रे लगने से घायल हो गए. सिडकुल में फायरिंग की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने तब कहा था कि पुलिस फायरिंग करने वालों को सरगर्मी से तलाश रही है और जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा. शुक्रवार सुबह फायरिंग करने के आरोपियों आयुष और कपिल की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई और दोनों गोली लगने से घायल होने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग- एसपी: शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों बदमाश बागपत के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में पेंटागन मॉल के नजदीक सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से बचने के लिए दोनों बदमाशों ने नदी की तरफ भागते-भागते पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया. हरिद्वार एसपी ने बताया कि उन्होंने सीओ सदर, एएसपी जितेंद्र मेहरा और शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों से पूछताछ की।