देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा आम जन को यातायात नियमों का पालन करने लिए जागरूक करने तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। आदेशो के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात/सीपीयू पुलिस द्वारा आज दिनांक 26-09-2024 को की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
1- रेश ड्राइविंग – 24 चालान
2- नो पार्किंग – 42 चालान
3- बिना हेलमेट -49 चालान
4- तीन सवारी – 13 चालान
5- लेफ्ट टर्न बाधित करना – 60 चालान
6- गलत दिशा में वाहन चलाना – 18 चालान
7- बिना नम्बर प्लेट -20 चालान
8- अन्य – 83 चालान