हरिद्वार : बहुजन समाज पार्टी द्वार प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर उत्तराखंड में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड व मुनकाद अली पूर्व सांसद राज्यसभा व सुरेश आर्य एवं सतपाल पेपला व हाजी मोहम्मद शहजाद विधायक लक्सर रहे, मीटिंग की अध्यक्षता चौधरी शीशपाल सिंह ने की।
बैठक के दौरान मुनकाद अली ने कहा है कि 9 अक्टूबर को काशीराम के परिनिर्माण दिवस पर राज्य के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नोएडा पहुंचकर श्रद्धांजलि देने को कहा, उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी संगठन को हर हाल में मजबूत बनाना है।
सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मान व सम्मान करेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने हेतु तरह-तरह के उदाहरण दे कर समझाया, और कहा है कि संगठन में बदलाव करने की जरूरत पड़े तो करो, हमें पार्टी संगठन को किसी भी हाल में मजबूत बनाना है।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचारों से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि वे पार्टी संगठन को तन मन धन से मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बी आर धोनी, महासचिव भुवन चन्द्र आर्य व नंद गोपाल गौतम, नथीराम, प्रदीप चौधरी, मदनलाल, सूरजमल, मदनपाल, मनीराम, राम कुमार राणा, जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी, जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देहरादून, जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर एडवोकेट राजेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष इमरान, लोकसभा प्रभारी प्रदीप सैनी, रतीराम, वीएफ जिला संयोजक चरण सिंह, कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, सहित आदि लोग मौजूद थे।