उत्तराखंडदेहरादून

जनहित के मुद्दों से ध्यान हटा कर भाजपा कर रही है नफरत की राजनीति : गुलफाम।

देहरादून  : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी गुलफाम अली ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के साथ बढते रेप काण्ड, हत्या, बलात्कार और बढती महगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए तथाकथित हिन्दू वादी संगठनों को आगे करके समाज में नफरत का माहौल फैला रही है, भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लव जेहाद, लैंड जेहाद, बिरियानी जेहाद, डेमोगराफी चेन्ज जैसे बेमतलब के जुमलो का प्रयोग कर रही है

अली आज समाजवादी पार्टी के परेड ग्राउंड कार्यलय मे समाजवादी पार्टी देहरादून की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे दलितों, पिछडो, मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है, सरकार तानाशाही पर उतर आई है सरकारी अथिकारी बेलगाम हो गये हैं, भ्रष्टाचार से जनता परेशान हैं, बेरोजगारी की फौज दिन प्रति दिन बढती जा रही है, बेतहाशा बढती महगाई से जनता बेहाल है अर्थात देश व प्रदेश मे सरकार नाम की कोई वस्तु नही है।

अली ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार नही होने के कारण पलायन से पहाडो के गांव के गांव खाली हो गये हैं, अगर सरकार पहाड़ों पर बेहतर शिक्षा, बडे अस्पतालों और उधोगो का निर्माण करती तो बेहतर सुविधाएं मिलने से पहाड के लोग पलायन नही करते और तीन मैदानी जिलो देहरादून, हरिद्वार और उधमसिह नगर की डेमोगराफी चेन्ज नही होती, प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उतराखणड जैसे शांत राज्य की फिजा खराब कर रही है ।

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा बोरा ने कहा कि महिलाओं के साथ बढते हत्या बलात्कार रेप मे लिप्त भाजपा के नेताओं को भाजपा सरकार बचा रही है, अंकिता भण्डारी के मे आजतक सरकार वीआईपी का नाम नहीं बता पाई है और हल्द्वानी दुग्ध उधोगो सघ के अध्यक्ष उमेद बोरा को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई, जितने भी अपराधी, बलात्कारी, भ्रष्टाचारी सब भाजपा मे शामिल हो गए हैं, भाजपा विधायक का भाई हथियार तस्करी मे लिप्त पकडा जाता है और पुलिस उसको छोड़ देती है, अपराधीयो के प्रति भाजपा सरकार व उतराखणड पुलिस का नर्म व्यवहार उतरखणड की कानून व्यवस्था को बिगाड रहा है जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नही करेगी और सरकार के सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले पर काम कर, दलितों, पिछडो, अल्पसंख्यकों, वह गरीब अगडी जाती के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोडकर आगामी नगर निकाय चुनाव को मतबुती से लडेगी, बैठक मे प्रस्ताव पास कर उतराखणड मे ओबीसी आरक्षण 14% से बढाकर 27% करने की मांग की गई

दुसरे प्रस्ताव मे रूद्रपुर उधमसिह नगर मे नर्स रेप हत्याकाण्ड व हरिद्वार जिले के सौहलपुर गाडा के जिम ट्रेनर वसीम अहमद उर्फ मोनू की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई, तीसरे प्रस्ताव मे देहरादून जिले में नगर निकाय चुनाव मजबूती से लडने का निर्णय लिया गया । चौथे प्रस्ताव मे रेप हत्या बलात्कार के दोषियों को फासी की सजा देने का कानून यहा की सरकार से बनाने की मांग की गई।

बैठक का संचालन जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने किया ।

बैठक को सम्बोधित करने वालो मे मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, , समाजवादी पार्टी उत्तराखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा बोरा, प्रदेश सचिव पूर्व डीएसपी जी सी यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत अब्बासी, महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती तारा राजपुत्र अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष रईश अहमद, सेलाकुई सपा नगर पचायत अध्यक्ष बहार आलम जिला उपाध्यक्ष आशु अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष जफर अब्बास, लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुकरैती , जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नासिर मसूरी आदि।

बैठक में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज मलिक, हारून सलमानी, जिला कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष शशी कुमार, जिला सचिव खडक सिंह बोरा, मास्टर बिरमसिह, हसमत अली, निशार अहमद मुहम्मद युनूस खान, जिला सचिव वाजिद मन्सूरी, मुकेश सिह श्रीमती विजय लक्ष्मी, उजैर वारसी, अनस मिर्जा,युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जिशान अहमद अमित चौधरी विजय सिह, समीर मलिक आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:20