देहरादून : गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला-2024 के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कुलदीप बुटोला, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बोहरा, सुख बहादुर क्षेत्री, राम सिंह थापा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ ।
आयोजन समिति की अध्यक्षा बीनू गुरूंग एवं समितिकी मातृशक्तियों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया, मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा वयोवृद्ध मातृशक्तियों का सम्मान किया गया।
गोर्खा वरिष्ठ महिला सम्मान, विमला थापा, सरस्वती गुरूंग, आशा क्षेत्री, सांस्कृतिक सचिव सुशांत राई ने अवगत कराया कि हमने अपनी संस्कृति, परम्परा एवं भाषा को गोर्खाली, गढ़वाली एवं कुमाउनी लोकनृत्यों के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया है, इस उत्सव में कलाकारों ने मंच पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया।
आज के समारोह में मुख्य आकर्षण थे—
तीज क्वीन एवं तीज प्रिंसेस प्रतियोगिताएँ, छोटी बालिकाओं द्वारा फैंसीड्रेस वाॕक,एकल नृत्य प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र थीं।
तीज क्वीन प्रतियोगिता।
तीज क्वीन- सपना कण्डारी, द्वितीय :-ज्योति प्रधान, तृतीय:-मनीषा राई, तीज प्रिंसेस प्रतियोगिता,
तीज प्रिंसेस-वैष्णवी थापा, द्वितीय:-प्रियांशी गुरूंग, तृतीय:-वेदु थापा, एकल नृत्य प्रतियोगिता,
बेस्ट डाँसर -कोमल गुरूंग, द्वितीय-सिमरन मल्ल, तृतीय-अलीशा थापा, समूह नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम-शशांक राई ग्रुप, द्वितीय- कोमल ग्रुप, तृतीय- रमा ग्रुप,
मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरितालिका तीज महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समिति अध्यक्षा एवं उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं, आये हुए अतिथिगण एवं दर्शकगणों ने स्वादिष्ट गोर्खा व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया |
इस अवसर पर कोरियोग्राफर , सुशांत राई ,आकाश थापा , पार्षद कपिल धर ( रायपुर), कविंद्र सेमवाल (पार्षद लाटपुर) मेग बहादुर थापा, दीपक कुमार बोहरा, कुलदीप थापा, कुशल बोहरा, कै० आर० एस० थापा कर्नल अनिल गुरूंग, हिमानी गुरूंग, रणवीर सिंह थापा, रेनू बोहरा, हरिहर पाण्डे , विम्मी राना,सुनीता गुरूंग, आशा थापा, सरिता गुरूंग, बीना कार्की ,संध्या, गीता थापा सहित भरी संख्या में जन समूह ने मेले का आनंद उठाया |