40 लोगों से भरी भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, 14 शव बरामद।
नेपाल/काठमांडू : नेपाल में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस पर 40 यात्री सवार थे. बस उत्तर प्रदेश नंबर की थी. नेपाली सेना के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने पुष्टि करते हुए कहा, “बस दुर्घटनास्थल से 14 शव निकाले गए हैं.” उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिशनर ने कहा कि महाराजगंज जिले के एसडीएम को नेपाल भेजा जा रहा है.नेपाल के तनाहुन जिले के पुलिस प्रवक्ता मनोहर भट्ट ने कहा, “बस 8 दिन के परमिट के साथ 20 अगस्त को रूपनदेही में बेलहिया चेक-पॉइंट (गोरखपुर, भारत से) से नेपाल में प्रवेश किया था.”इससे पहले नेपाल पुलिस ने पुष्टि की थी कि 40 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई. जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि करते हुए कहा, “यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है.” उन्होंने कहा कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने कहा, “नेपाल की घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति बस में था.” घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू जाने वाली एंजल बस और गणपति डीलक्स, जो काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही थी, भारी बारिश के बीच जा रही थी.
इस साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में सवार 65 लोग त्रिशुली नदी में बह गये थे।