देहरादून : बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा विधायकों की सुख सुविधा बढ़ाना, जनता की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, उन्होंने ने कहा कि राज्य पर 80 से 90 हजार करोड़ का कर्ज है, इसे चुकाने की बजाय सरकार विधायकों की सुख-सुविधा बढ़ाने में लगी है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दूसरे दिन विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाने के लिए विधेयक पेश किया गया, विधानसभा से ये विधेयक पास भी हो गया है। अभी तक विधायकों को वेतन भत्ते के रूप में प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपए मिलते हैं। इसके बाद अब ऐसा अनुमान है कि इस विधेयक के पास होने के बाद अब विधायकों के वेतन भत्ते करीब 4 लाख रुपए हो जाएंगे।
जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पहले ही विधायकों को वेतन, भत्ते और पेंशन आदि के नाम पर लाखों रुपए दिए जा रहे है, उसके बाद फिर उनके भत्तों में वृद्धि एवं विदेश में सरकारी खर्चे पर इलाज आदि से राज्य को कंगाल बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जनता को इलाज के नाम पर घंटों तपती धूप, गर्मी व बारिश में टीन शेड के नीचे बैठ कर इंतजार कराया जाता है।
जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है। वे सरकार से मांग करते हैं कि विधायकों की सारी सुख सुविधाएं बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अपने फैसले को वापस ले। विधायक जनता के सेवक हैं, इनको किस लिए इतनी ज्यादा सुख सुविधाएं चाहिए।