मसूरी : आज दिनांक 11-08-24 की प्रातः 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर मसूरी की तरफ एक वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पांच लोग सवार है। सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल मौके पर पहुँचा, जहां दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित 05 व्यक्तियों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला कर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जिसमें से एक व्यक्ति अमित राणा को गंभीर चोटे आने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, बाकी शेष घायलों को मामूली चोटे आई है। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन UK07 FN 9759 बुलेरो कार, जो मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी, भट्टा फॉल से 500 मीटर ऊपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी।
घायल व्यक्तियों के नाम/पते*
1- हिमांशु कुमार पुत्र श्री रविंद्र कुमार निवासी मोहिनी रोड डालनवाला देहरादून उम्र 31 वर्ष -चालक
2- अमित राणा निवासी देहरादून उम्र 35 वर्ष
3.₹- मुकेश कुकरेती पुत्र श्री किशोरी लाल निवासी चंबा टिहरी
4- गिरीश शर्मा पुत्र श्री खजम सिंह निवासी डाकपट्टी विकास नगर उम्र 27 वर्ष
5- गिरीश रावत निवासी कोटद्वार