उत्तराखंडदेहरादून

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में हुआ टिसमन 2024 का समापन।

देहरादून : तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस (टिसमन) 2024 कार्यक्रम का समापन हुआ। टिसमन 2024 तीन दिवसीय सम्मेलन था जिसमें देश भर से कई स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। भाग लेने वाले स्कूलों में द सिंधिया स्कूल ग्वालियर, वैंटेज हॉल स्कूल, एशियन स्कूल, कैम्ब्रियन हॉल और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल शामिल रहे।

तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल से साहिल वत्स ने यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) में बेस्ट डेलीगेशन की ट्रॉफी जीती। युवराज ओडेदरा ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन (डब्ल्यूटीओ) में स्पेशल मेंशन प्राप्त किया, जबकि प्रेरिथ सेठी को उसी समिति में हाई कमेंडेशन मिली। आईपीएल मेगा ऑक्शन कमेटी में, हाई कमेंडेशन ट्रॉफी कृष कुमार, आर्यन जैन और अनमोल तेतरवाल को प्रदान की गई। सिंधिया स्कूल ग्वालियर को डिस्टिंगग्विश्ड डेलीगेशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, और द एशियन स्कूल देहरादून ने ओवरऑल बेस्ट डेलीगेशन ट्रॉफी जीती।

सम्मेलन का उद्घाटन समारोह दीप प्रज्ज्वलन और मुख्य अतिथि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अभिनंदन के साथ शुरू हुआ। स्कूल क्वायर ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसके बाद ‘जल बचाओ’ विषय पर नुक्कड़ नाटक और नृत्य प्रदर्शन आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की जीवंत प्रतिभा का प्रदर्शन देखा गया।

महासचिव प्रशुक जैन ने समिति सत्रों के उद्घाटन की घोषणा की, जिसमें यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल (यूएनएचआरसी), ऑल इंडिया पोलिटिकल पार्टीज़ मीट (एआईपीपीएम), इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ़ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे), क्राइसिस कमेटी (सीसीसी), डब्ल्यूटीओ और स्पेशल पोलिटिकल एंड डिकॉलोनाइज़ेशन कमेटी (एसपीडी) शामिल रहे।

समापन समारोह में अभिनेत्री व फ़िल्म निर्माता आरुषि निशंक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के तीन दिनों के दौरान, सम्मेलन में जीवंत समिति सत्र, एक जैम सेशन और आकर्षक प्रदर्शन आयोजित हुए, जिसमें ‘बाल श्रम’ पर एक नुक्कड़ नाटक और क्वायर व नृत्य प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। शिक्षकों वाली समर्पित आयोजन समिति को उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार मिले।

अनन्या सिंह, उप महासचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिसके बाद टिसमन 2024 के महासचिव प्रशुक जैन ने औपचारिक समापन किया।

तुलाज़ ग्रुप के उपाध्यक्ष रौनक जैन ने कार्यक्रम पर विचार करते हुए कहा, “टिसमन 2024 ने वास्तव में सहयोग, महत्वपूर्ण सोच और नेतृत्व की भावना का उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमें सभी प्रतिभागियों पर बेहद गर्व है और हम यहाँ मौजूद युवा दिमागों को पोषित करने के लिए तत्पर हैं।”

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन, उपाध्यक्ष रौनक जैन, प्रधानाध्यापक रमन कौशल और कार्यक्रम संयोजक संदीप दत्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button