देहरादून : महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी के अध्यक्षता में समस्त महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय हथकरघा दिवस महिला मोर्चा द्वारा महानगर कार्यालय में की गई जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और मोर्चा प्रभारी संदीप मुखर्जी महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी महानगर महामंत्री सुषमा को प्रीति महानगर उपाध्यक्ष पूनम ममगाई महानगर अध्यक्ष ने बताया कि खादी आज विश्व की पहचान बन चुकी है इन 15 साल में खादी को बहुत बढ़ावा मिला है ।
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को हथकरघा उद्योग से जुड़ा है जिसमे महिला बुनकरों को संख्या 4.5 से अधिक है महिला मोर्चा अध्यक्ष के द्वारा लम्बे समय से भारत के लिए लोकल फॉर लोकल स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा जो खादी समान बनाए गए उनकी प्रशंसा की तथा बोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए समूह की बहनों से समान खरीदना चाहिए समूह की कई बहनों ने अपना सुजाऊ रखा और सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया ।
भारत की है शान खादी, जन जन की पहचान है खादी, खादी एक वस्त्र नही विचार है खादी में देश भक्ति अपार है, खादी को अपनाना है, भारत को उचाइयो तक पहुंचाना है खादी का हम करे प्रचार, भारत की अब यही पुकार ।
तथा महानगर महामंत्री सुषमा कुकरेती के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमे सभी महिला मोचा को बहने उपस्थित रही मंत्री रानी सैनी, प्रियंका गोसाई, बबली चौहान, अर्चना थापा, सरस्वती बागवानी, किरण शर्मा, पिंकी अर्चना, थापा मंडल, अध्यक्ष वेजांति माला, विनीता थापा, रीता विशाल, सारिका पंवार, तारा देवी, सुषमा जोशी, हिमानी झा, प्रियंका सैनी आदि उपस्थित रहे l