देहरादून : दिनांक 04.08.204 की देर रात्रि थाना सहसपुर को सुभारती अस्पताल झाझरा से एक मैमो मृतका नेहा देवी पत्नी नरेंद्र कुमार निवासी शंकरपुर महमूदनगर छोटा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून के सम्बंध मे प्राप्त हुआ, प्राप्त सूचना तत्काल थाना सहसपुर से पुलिस बल को सुभारती अस्पताल झाझरा पर रवाना किया गया।
मौके पर उपस्थित मृतका के भाई इंद्रजीत पुत्र किशोरीलाल निवासी शंकरपुर महमूदनगर छोटा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल पता ग्राम ढकिया जाट थाना तहसील मितौली लखीमपुर खीरी उ0प्र0 ने पूछताछ पर बताया कि उनकी बहन ने अपने पति के साथ कहासुनी होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
उनकी बहन के द्वारा 07 वर्ष पूर्व वर्ष 2017 में अपनी मर्जी से नरेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी हाल किरायेदार एहसान अली शंकरपुर महमूदनगर छोटा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून मुल पता ग्राम भैरावा टाण्डा सिरतू थाना सैनी कोसाम्बी उ0प्र0 से शादी की थी।
पुलिस द्वारा मृतका का पंचायतनामा तहसीलदार मजिस्ट्रेट, विकासनगर द्वारा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु विकासनगर भिजवाया गया । आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।
नाम पता मृतका :- नेहा देवी पुत्री किशोरी लाल पत्नी नरेंद्र कुमार निवासी शंकरपुर महमूदनगर छोटा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष ।