देहरादून : संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना 9 अगस्त 2024 को गांधीपार्क में आयोजित होने जा रहा है, इस अवसर पर सीटू एटक इंटक ने संयुक्त बैठक इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के निवास स्थान पर हुई।
इस अवसर पर बैठक का संचालन लेखराज ने किया उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 2024 को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति गांधी पार्क में धरना देंगे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि2020 में जब सारी दुनियां करना से त्राही-त्राही मची थी तभी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में 29 प्रभावशाली श्रम कानूनों को हटा कर उनके स्थान पर मालिको के पक्ष में चार श्रम संहिताएं बनाई गई जिसके लागू होने पर श्रमिक वर्ग गुलाम हो जाएगा ।
इसलिए इन चार श्रम संहिताएं का रद्द होना श्रमिक वर्ग के हित में होगा श्रम कानूनों को ओर अधिक शक्तिशाली बनाये जाना चाहिये ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, , इंटक के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह जिला अधयक्ष अनिल कुमार , एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा आदि उपस्तिथ थे ।