उत्तराखंडदेहरादून

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई।

परिवहन विभाग का अभियान में किए155 वाहनों के चालान।

देहरादून : सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून श्री शैलेश तिवारी द्वारा दिनांक 03-02-2025 को देहरादून संभाग में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान में देहरादून शहर में राजेन्द्र विराटिया, एआरटीओ की अगुवाई में परिवहन कर अधिकारी एम०डी० पपनोई, जितेन्द्र बिष्ट, श्वेता रौथाण एव परिवहन उप निरीक्षक आनंद रतूड़ी एवं शशिकान्त तेंगवाल द्वारा हरिद्वार मार्ग, सहारनपुर मार्ग, रायपुर मार्ग, चकराता मार्ग, शिमला बाईपास मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत ओवर स्पीड, बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट आदि दुर्घटना कारक अन्य अभियोगों में 155 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।

एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया द्वारा बताया गया कि अभियान में ओवर स्पीड करते पाये जाने पर 85, बिना हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के अभियोन में 62 वाहनों के चालान किये गये हैं।

ओवर स्पीड एवं ओवर लोड करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है तथा संबंधित वाहनों के चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध भी निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी व चालकों की काउंसलिंग भी की जायेगी।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा शहर में ए०एन०पी०आर० कैमरे लगाये गये हैं जिनके माध्यम से भी बिना हैल्मेट, ओवर स्पीड, दुपहिया में ट्रिपल राईडिंग करने वाले चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button