
देहरादून : माकपा ने इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान में देरी पर रोष व्यक्त करते हुये ,सीएम ,विधायक ,आयुक्त ,आवास सचिव ,उपाध्यक्ष एमडी डीए को ज्ञापन प्रेषित किया तथा अविलम्ब कार्य शुरू करने की मांग ।
(1) रि – डैवलमैन्ट कार्य में बरती जा रही शिथिलता से उत्पन्न प्रभावितों में रोष तथा भविष्य के प्रति चिन्ता के सन्दर्भ में ।
(2) एमओयू के अनुसार अस्थाई लोकल बस स्टैंड /इन्दिरा मार्केट में पार्किग /जन सुविधाऐं तथा रखरखाव के सन्दर्भ में निवेदन ।
लम्बे समय से रि डैवलमैंट कार्य या तो बन्द या फिर अत्यधिक धीमी गति या ठप्प पड़ा हुआ परिणामस्वरूप – प्रभावितों भारी में रोष तथा भबिष्य के प्रति असुरक्षा व्याप्त है ।
रि डैवलपमैंट प्लान कार्य में,अस्थाई मार्केट में जनसुविधाओं जिसमें पार्किंग /साफ सफाई तथा मार्केट में मरम्मत तथा रंगरोगन का अनुरोध समय समय पर किया जाता रहा है जिसके सन्दर्भ में आप सहित सभी उचित माध्यमों को ज्ञापन तथा वार्ता की गयी ,किन्तु अपेक्षित परिणाम न निकलने के कारण स्थिति जस की तस है ।
इस ज्ञापन के माध्यम से कहना है कि हम लोग लगभग पांच साल पूर्व अस्थाई मार्केट में किन्तु निर्माण कार्य नगण्य होने कारण काफी निराशा है ,प्रभावितों में से एक बड़ा हिस्सा ए व बी ब्लाक लैन्सडाऊन चौक में शिफ्ट होना है ,जबकि अभी सबसे पहले निर्माण होने वाले डी ब्लाक का पिछले छ सालों में निर्माण नहीं हो पाया जौ कि चिंता का बिषय है ।
आपसे अनुरोध है कि रि डैवलपमैंट का कार्य तेजी से कर समय सीमा के अन्तर्गत प्रभावितों शिफ्ट करवाने की कृपा करें ।
अनन्त आकाश सचिव ,सीपीआई (एम)देहरादून ।
(1) सचिव/अपर सचिव (आवास) उत्तराखण्ड शासन देहरादून ।
(2) आयुक्त गढ़वाल /अध्यक्ष एम डी डी ए देहरादून ।
(3) विधायक राजपुर विधानसभा क्षेत्र ,विधानसभा उत्तराखण्ड देहरादून ।
(4) मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार देहरादून ।

