उत्तराखंडदेहरादून

रेडक्रॉस स्वयंसेवक शिक्षकों ने सर्च एंड रेस्क्यू अभियान के तहत अस्पताल पहुंचने में किया सहयोग।

देहरादून : आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को सुबह अपने विद्यालय जाते हुए हरिपुर (कालसी) से तुनिया जाते हुए मयार खडड के पास वरुण नाम का एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में शिक्षकों से मदद की गुहार लग रहा था। जिस पर ड्राइवर द्वारा गाड़ी रोकी गई, तो पता चला कि एक सेब से लदी पिकअप UP11DT6026 पत्थर गिरने के भय के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। अपनी ड्यूटी पर जाते हुए गाड़ी में हाईस्कूल रूपऊ के शिक्षक एवं जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के आजीवन सदस्य नंदकिशोर यादव राजकीय प्राथमिक विद्यालय सराडी छानी के शिक्षक व आजीवन सदस्य राजेंद्र शाह के साथ देहरादून रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया भी थे। आग्रह पर अन्य शिक्षक साथियों द्वारा खडड में जाकर घायल एवं गाड़ी में फंसे सबरेज को बाहर निकाल गया एवं उत्तराखंड पुलिस के पहुंचने के साथ ही उनको सौंप कर अपने विद्यालय को प्रस्थान किया। बताया जा रहा है कि सबरेज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वह मिर्जापुर, सहारनपुर का निवासी है। इससे पूर्व घायल वरुण को 108 के माध्यम से विकास नगर अस्पताल पहुंचाने में सहायता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button