देहरादून : आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को बॉक्सिंग हाल परेड ग्राउंड में आयोजित देहरादून बॉक्सिंग संघ की आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें छठी राज्य स्तरीय बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
देहरादून बॉक्सिंग संघ से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी ऑफिशल एवं स्वयंसेवकों को इसमें शामिल किया गया है। समितियां के अंतर्गत संपर्क एवं आवास, प्रचार एवं प्रकाशन, भोजन व्यवस्था, अभिलेख, रिंग व्यवस्था, आमंत्रण एवं स्वागत, उपकरण एवं रखरखाव, चिकित्सा व्यवस्था, वित्त एवं मीडिया समिति का गठन किया गया।
समितियों में टेक्निकल डेलीगेट पूर्व अपर खेल निदेशक उत्तराखंड डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत, महासचिव दुर्गा थापा छेत्री, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, संयुक्त सचिव अनिल कंडवाल, प्रदीप कुमार ऐरी, पदम गुरुंग, लविश कुंवर, तुषार जयसवाल, संध्या थापा, पूजा नेगी, निवेदिता, अश्वनी थापा, तुषार राणा, प्रियंका, अंशिका, प्रिया, तिलक, जसवीर, गुलशन, प्रदीप थापा, संजय चौहान, विजय ठाकुर, तनुजा इत्यादि को शामिल किया गया है। अन्य जनपदों से आने वाले ऑफिशियल से भी प्रतियोगिता के दौरान सहयोग लिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी जनपदों से आने वाली टीमों से यह भी अपेक्षा की गई है की मौसम को देखते हुए बरसात में उपयोग करने वाले सामान, स्वास्थ्य संबंधी दवाइयां जो आवश्यक हो एवं डेंगू व मलेरिया को देखते हुए आवश्यक वस्त्र एवं वस्तुओं का प्रयोग करेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता में बेहतर पर प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को सफल बनाएंगे।