उत्तराखंडदेहरादून

बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ माकपा का हस्ताक्षर अभियान।

देहरादून : बस्तियों। के नियमितीकरण के लिऐ आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 16 मई जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद बस्तियों से 20 हजार हस्ताक्षर एकत्र कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया ।_

इस अभियान के तहत आज पार्टी ने बस्तियों मे प्रभावितों के मध्य जाकर पर्चा वितरण किया गया तथा उनसे हस्ताक्षर एकत्रित करने के अभियान की शुरुवात कर जो लगभग एक सप्ताह चलेगा ।

अभियान में प्रभावितों को समझाया गया ।

पार्टी निम्नलिखित मांगे लेकर अभियान चला रही है ।

(1)अपने ही वादों के अनुसार सरकार तुरंत बेदखली की प्रक्रिया पर रोक लगाए। कोई भी बेघर न हो, इसके लिए या तो सरकार अध्यादेश द्वारा क़ानूनी संशोधन करे या कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जाये ।

(2) 2018 का अधिनियम में संशोधन कर जब तक नियमितीकरण और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी , और जब तक मज़दूरों के रहने के लिए स्थायी व्यवस्था नहीं बनती , तब तक बस्तियों को हटाने पर रोक लगे।

(3)दिल्ली सरकार की पुनर्वास नीति को उत्तराखंड में भी लागू किया जाये।

(4)राज्य के शहरों में उचित संख्या के वेंडिंग जोन को घोषित किया जाये। पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वन अधिकार कानून पर अमल युद्धस्तर पर किया जाये । (5)बड़े़ बिल्डरों एवं सरकारी विभागों के अतिक्रमण पर पहले कार्यवाही की जाये।

(6) एलिवेटेड रोड़ के नाम पर रिस्पना तथा विन्दाल नदी ‌बसी बस्तियों को उजाड़ना बन्द हो ।

अभियान में पार्टी सचिव अनन्त आकाश ,सचिव मण्डल सदस्य पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमान्शु चौहान , शैलेन्द्र ,सीटू उपाध्यक्ष भगवन्तं पयाल ,रविंद्र नौडियाल , अभिषेक भंडारी,महिला समिति सचिव सीमा लिंगवाल ,उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा ,कुसुम नौडियाल , प्रभा ,बबिता अनन्त ,विप्लव अनन्त , अनामिकाराज, राजेन्द्र शर्मा ,शबनम ,नरेंद्र सिंह ,शान्ति प्रसाद , मामचन्द आदि बडी संख्या में लोग शामिल थे ।

अभियान डी. एल रोड़ ,नालापानी रोड़ , कण्डोली ,बारीघाट नगर ,मालसी ,काठ बंगला, आदि क्षेत्रों में चलाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button