यूपी बिहार को जोड़ने वाले पुल में आई दरार, आवागमन हुआ बंद।

चंदौली : शहाबगंज थाना क्षेत्र के हलुआ नरहन गांव के समीप नदी पर बने पुल में भारी बाढ़ के चलते दरार आ गई है। इसको देखते हुए प्रशासन में पुल से आवाजाही पर रोक लगा दी है, आवागमन बंद होने से ग्रामीण परेशान है, मुख्यालय से संपर्क मार्ग कट चुका है। समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के हलुआ नरहन गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बने पुल में दरार आ जाने से बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आगमन पर रोक लगा दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में पानी ओवरफ्लो हो गया था, जिसके कारण बांधों से 51 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसका असर कर्मनाशा नदी में पड़ा है और नदी यूफान पर है।
इसके कारण आसपास के गांवों में पानी घुसा हुआ है नरहन गांव के समीप बने पुल में पानी के दबाव के कारण दरार आ गई है कई गांव पुल के दूसरी तरफ भी हैं लोगों को जिला मुख्यालय सहित और जगह आने जाने के लिए यही एक पुल माध्यम है।
उधर के लगभग 50 गांव का आवागम पुल के द्वारा होता है ग्रामीणों का आरोप है की नदी में घास फूस होने के कारण पुल पर दबाव बन रहा है उसी के कारण पुल में दरार आ गई है। पुल के टूटने का भी खतरा बढ़ गया है इधर के गांव के आवागमन में लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी।


