देहरादून : उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग कार्यालय में सचिव आद. जे. एस. रावत से शिष्टाचार भेंट करते हुए डाॅ. जितेंद्र सिंह बुटोइया, दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के राज्य कोषाध्यक्ष आद. मनोहर लाल जिला अध्यक्ष आद. जयपाल सिंह (बद्रीपुर वाले), आद. अनिल कुमार आद. गणेशीराम एवं युवराज सिंह उपस्थित रहे।
सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि आचार संहिता से पहले देहरादून के एक या दो स्थानों पर बुद्ध एवं बाबा साहेब के अनुयायियों के लिए निर्माण हेतु कुछ बजट स्वीकृत किया जाएगा, जिसकी जानकारी एक-दो दिन में मिल जाएगी।