उत्तराखंडदेहरादून

बारह – बफात के जुलूस के दृष्टिगत यातायात प्लॉन निम्नवत रहेगा।

देहरादून : बारह – बफात के जुलूस के दृष्टिगत यातायात प्लॉन।

● उक्त जुलूस के साथ-साथ यातायात भी चलेगा। जुलूस सडक के बांयी ओर चलेगा, साथ ही दाहिने तरफ से यातायात भी चलता रहेगा। आवश्यकता पडने पर आंशिक रूप से पटेलनगर मण्डी, लालपुल, बल्लीवाला चौक तथा सहारनपुर चौक से यातायात को डायवर्ट किया जायेगा।

● उक्त जुलूस के प्रिन्स चौक पहुँचने पर प्रिन्स चौक से द्रोण कट जाने वाला यातायात को आंशिक रूप से चन्दननगर कट होते हुये दून चौक की ओर भेजा जायेगा।

● जुलूस के द्रोण कट से कचहरी रोड की ओर आने पर तहसील चौक से प्रिन्स चौक जाने वाले यातायात को रोक- रोक कर छोडा जायेगा तथा जुलूस के द्रोण कट पास करने पर प्रिन्स चौक से आने वाले यातायात को तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा।

● जुलूस के दून चौक पहुँचने पर तहसील चौक से दून चौक जाने वाले यातायात को प्रिन्स चौक की ओर भेजा जायेगा एवं बुद्धा चौक से दून चौक जाने वाले यातायात को दर्शनलाल चौक से तहसील चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

● जुलूस के बुद्धा चौक पास करने पर मनोज क्लिनिक की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा।

● जुलूस के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात कॉन्वेट तिराहा से मनोज क्लिनिक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा। साथ ही मनोज क्लिनिक से यातायात को क्रॉस रोड की ओर भेजा जायेगा।

● जुलूस के दौरान क्रॉस रोड से आने वाले यातायात को मनोज क्लिनिक से मुख्य शाखा एस०बी०आई० बैंक की ओर भेजा जायेगा।

● जुलूस के मजार पहुँचने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button