देहरादून : सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा, सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड के.उमेश ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मोदी सरकार पूरे देश मे गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है क्योंकि वहां पर मजूदरो की मजदूरी सबसे कम है व भोजन माताओ को हटा दिया गया है, वही यहां भी लागू करना चाहते है उन्होंने कहा कि मजदूरों को केरल की तर्ज पर वेतन भत्ते व सुविधाएं दी जानी चाहिए ताकि कमजोर वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके ।
सीटू के राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, ने कहा कि सरकार भोजनमाताओ को शीघ्र बुला कर वार्ता कर व उनकी मांगों पर कारवाही करें अन्यथा आने वाले लोकसभा के चुनावों में सबक सिखाने का काम भोजन माताएं करेंगी इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री एम.पी.जखमोला , जिला महामंत्री लेखराज , कोषाध्यक्ष मनमोहन रौतेला ने सम्बोधित किया।यूनियन की महामन्त्री मोनिका ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें वार्ता हेतु बुलावा आया है उन्होंने पांच नाम दे दिए है ।हो सकता है उनकी वार्ता कल हो जाएगी वार्ता के पश्चात ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी ।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह नेगी, मोनिका, विजया डंगवाल , रोशनी , राजेश्वरी , इमला देवी ,लक्ष्मी देवी,शर्मिला भट्ट ,प्रकाशी देवी, निर्मला देवी , रामेश्वरी सहित आदि लोग उपस्तिथ थे।