उत्तराखंडदेहरादून

बुटोइया को “बुद्धिज्म” में मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि।

देहरादून : कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी मथुरा (वृंदावन) में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पावन स्थल पर आयोजित दीक्षांत समारोह में वाइस चांसलर एवं मुख्य अतिथि द्वारा माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र सिंह बुटोइया को मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा एवं किए गए कार्यों सहित जागरूकता अभियान के लिए उनको यह सम्मान प्रदान किया गया है।

विगत पांच वर्षों से बुटोइया द्वारा “बुद्धिस्ट स्टडीज” के बारे में कई स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त किए गए है एवं प्रशिक्षण दिए गए है, मानव एवं शिक्षा जगत में अद्दवतीय सामंजस्य स्थापित करने को ही वह शिक्षा की बेहतरीन स्थिति मानते है, उनका लगातार प्रयास रहेगा कि वह मानव के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। यही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

2023 में बुटोइया को राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया गया है, जूनियर रेडक्रास में “द बेस्ट टीम नेशनल अवार्ड 2019” भी उनके नेतृत्व में उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है, आपको बता दें कि वर्ष 2013 से 2021 तक बुटोइया उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के भी सदस्य रहे है और अन्य भी कई उपलब्धियां व पुरस्कार उनके नाम रहे है, वर्तमान में बटोहिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपऊ कालसी देहरादून में कार्यरत हैं।

उनको बधाई देने वालों में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों के साथ ही रघुवीर सिंह तोमर डॉ0 नंदलाल भारती संजय कुमार मौर्य, डॉ0 रविंद्र कुमार सैनी, संजय कुमार, नानक चंद, प्रो0 जयपाल सिंह, शिवलाल गौतम,दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के राज्य अध्यक्ष एड0 राजेंद्र सिंह कुटियाल डॉ0 त्रिलोक लामा, डॉ0 त्रिलोक चंद सोनी महेश चंद्र बुरियाल दशरथ बैरवाण विजय बैरवाण चंद्रशेखर सुनील कुमार दीपक कुमार प्रधानाचार्य रामबाबू विमल डॉ0 एम एस अंसारी डॉ धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट गोपाल सिंह खोलिया सुनीता रावत सुरेंद्र लाल आर्य रमेश चंद्रा इत्यादि सैकड़ो लोगों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button