उत्तराखंडदेहरादून

फैडरेशन की बागडोर अब डॉ बुटोइया के हाथों में, करमराम और मदन शिल्पकार बने संरक्षक।

देहरादून : उत्तराखंड एससी-एसटी एम्पलाइज फेडरेशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक महालक्ष्मी वेडिंग प्वाइंट, देहरादून में आयोजित की गई। बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष करमराम के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद नियमावली के अनुरूप वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया ने अध्यक्षता की। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष इं बबलू सिंह, राजकुमार, लक्ष्मी सिंह और कोषाध्यक्ष इं सुनीत सिंह ने फेडरेशन की नियमावली के अनुसार बैठक संचालन और आगे की कार्यवाही पर सुझाव दिए।

फेडरेशन के प्रांतीय संरक्षक पूर्व न्यायाधीश चिरंजी लाल और प्रो जयपाल सिंह ने सदस्यों को मार्गदर्शन दिया। बैठक में सदस्यता और कार्यकारिणी चुनाव की प्रक्रिया पर जानकारी चाही गई। जिसे फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ बुटोइया ने फैडरेशन की नियमावली को पढ़ा, सदस्यता, उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों में संवर्गीय पदों पर नियमित रूप से नियुक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कार्मिक फैडरेशन के स्वत सदस्य होंगे। कार्यकारिणी का चुनाव – कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने से एक माह में पूर्व ही कार्यरत कार्यकारिणी द्वारा बैठक में अगली कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए कार्यरत कार्यकारिणी को भंग किए जाने वह अभी कार्यकारिणी के गठन तक उसके कार्यरत रहने संबंधी घोषणा अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि फैडरेशन के शेष कार्यकाल तक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया को अध्यक्ष का दायित्व सौंप दिया जाता है। साथ ही, उन्होंने तय समय सीमा में नई प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव कराने की घोषणा की।

डॉ बुटोइया के नेतृत्व में एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार ने फैडरेशन और एसोसिएशन के एकीकरण का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष करमराम और पूर्व अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार को फेडरेशन का प्रांतीय संरक्षक घोषित किया गया। द्वितीय सत्र में फैडरेशन की ओर से सेवानिवृत्त अनु सचिव, उत्तराखंड शासन एवं निवर्तमान अध्यक्ष करमराम का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्य, सलाहकार मंडल और विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शिवलाल गौतम, रामकुमार चौटाला, मोदीमल तेगवाल, प्रीतम सिंह कुलवंशी, राजीव कुमार, अजय भारती, दीपक चंद्र, डा महेश चंद्र बुरियाल, भीमलाल मेहरा, मक्खनलाल शाह, केसर सिंह राय, रघुवीर सिंह तोमर, नानक चंद, कुलदीप सिंह सैनी, राकेश कुमार रौधियाल, डॉ सुनील कुमार, बलदेव सिंह शाह, डॉ वीसी शाह, प्रमोद कुमार चौधरी, चंद्रसेन, बचन लाल, मनमोहन प्रसाद, केशीराम टम्टा, सुरेश लाल आर्य, राजेंद्र लाल खत्री, सुंदरलाल, यशपाल सिंह, राजपाल सिंह, कुशल सिंह, सुरेश चंद, भानपाल रवि आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button