देहरादून : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई देहरादून द्वारा दिन रविवार दिनांक 26 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे उज्जवल रेस्टोरेंट निकट प्रेस क्लब, तिब्बती मार्केट परेड ग्राउंड देहरादून में संविधान दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रालियान ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड रवि सहगल और प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड चौधरी शीशपाल सिंह सहित प्रदेश व जनपद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व शुभचिंतक उपस्थित रहेंगे।
अत: जिला अध्यक्ष ने आग्रह करते हुए कहा है कि बहुजन समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व शुभचिंतक पहुंचने का करें, ताकि प्रोग्राम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।