समानता पार्टी की बैठक, संगठन के बिस्तर पर चर्चा।
देहरादून : हल्द्वानी के बद्रीपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में उत्तराखण्ड समानता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा कुमाऊं मंडल भ्रमण के दौरान पार्टी की बैठक की गई, पार्टी के संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल तथा संचालन राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी ने किया।
इस अवसर पर देश व राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई, वक्ताओं ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद दो दलों ने बारी बारी राज्य को लूटने का कार्य किया है, भूमि के अंधाधुध खरीद फरोख्त को बढ़ावा दिया गया है जिससे भू माफियाओं को पनपने का मौका मिला है तथा गरीब किसानों की बहुमूल्य कृषि भूमि को कौड़ियों के भाव खरीद कर राज्यवासियों के साथ धोखा किया है।
उनके हक हूकूक छीन लिए गए है बेरोजगारी तथा पलायन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए ह, भ्रष्टाचार तथा घोटालों के मामले चरम सीमा पर हैं। इतने मामले सामने आए हैं कि उनकी गिनती करना असंभव है। इन समस्याओं से निपटने के लिए राज्य की राजनीति में एक तीसरे दल को शक्तिशाली बनाए जाने की नितांत आवश्यकता जताई गई।अत: सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों, संगठनों तथा शुभचिंतकों को संगठित हो कर उत्तराखण्ड समानता पार्टी के बैनर तले एक मंच पर आने का आहवान किया गया ताकि राज्य वासियों के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। यह निर्णय लिया गया कि इन मुद्दों को मनवाने के लिए शीघ्र शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन/ सत्याग्रह का रास्ता अपनाया जाएगा।
मातृ शक्ति ने राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। परन्तु राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा देने में असफल रही है। बहनें, बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। राज्य में होटल, रेस्टोरेंट अय्याशी के अड्डे बन कर रह गए हैं। कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनके कारण समाज में असमानता पनप रही है। उदाहरण के तौर पर जातिगत आरक्षण की कुव्यवस्था। इससे समाज के सभी वर्गों को बराबर का लाभ नहीं मिल रहा है। पार्टी चाहती है कि समाज के सभी वर्गों के गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए आरक्षण कोआर्थिक आधार पर किया जाना चाहिए।पार्टी यह भी चाहती है कि अनुसूचित जाति जनजाति के लिए बनाए गए आयोगों की तरह सवर्णों के लिए सवर्ण आयोग का गठन किया जाए।
इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की चर्चा की, बैठक में उत्तराखण्ड समानता पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी, महासचिव टी एस नेगी, महासचिव विजय तिवारी, कोआर्डिनेटर एल पी रतूड़ी, श्याम सिंह रावत, बी डी शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।