देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऊर्जा निगम द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी का जमकर विरोध करेगी ,तथा सरकार को ज्ञापन देगी ,पार्टी के सचिव मण्डल ने कहा है कि ऊर्जा निगम अपनी फिजूलखर्ची तथा बड़े बकायादारों से बसूली तथा नीजि कम्पनियों के जबाब में साल में क ई बार बिधुत दरों का भारआम जनता पर डाल रही है।
सरकार व जनप्रतिनिधि चुपचाप हैं ,पार्टी ने कहा है कि पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं को बिधुत उपयोग के विपरीत अनापसनाप बिल भेजे जा रहे परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है।
बैठक में पार्टी नेता सुरेन्द जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,लेखराज ,कमरूद्दीन ,शिवप्रसाद देवली ,किशन गुनियाल ,माला गुरूंग ,इन्दुनौडियाल,शम्भुपप्रसाद ममगाई आदिने विचार व्यक्त किये।