देहरादून : आज दिनांक 07/10/2023 को चौकी बाजार, विकासनगर पर होटल नीरज पैलेस चकराता रोड विकास नगर के कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई की हमारे होटल रूम नंबर 105 में सौरव शर्मा पुत्र प्रवीण कुमार निवासी महाराजपुर पोस्ट जरौली जिला गुरदासपुर पंजाब के द्वारा दिनांक 06/10/23 को रूम बुक करवाया था, जिन्हें आज हमारे द्वारा आवाज देकर उठाने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा न तो दरवाजा खोला गया न ही वहां से कोई आवाज सुनाई दी।
मौके पर चौकी प्रभारी बाजार मय कर्मचारियों के नीरज पैलेस पहुँचे। होटल के कर्मचारियों की सहायता से दरवाजा खुलवाया गया, कमरे के अंदर सौरभ शर्मा उपरोक्त पंखे पर बेडशीट का फंदा बनाकर लटका हुआ था, जिसके हाथ पैर नीले पड़े हुए हैं। मौके पर होटल कर्मचारियों की सहायता से मृतक को फंदे से नीचे उतारा गया, आवश्यक कार्रवाई हेतु शव को मोर्चरी पुल नंबर एक में रखवाया गया है। सौरभ शर्मा के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।