संजय झील वन में लगी भीषण आग, काबू करने में जुटी दमकल विभाग की टीम।

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय झील वन में रविवार शाम आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टेंडर की टीम आग पर काबू करने में जुटी है. फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर ने बताया कि संजय झील वन में तैनात सुरक्षा गार्ड ने आग लगने की सूचना दी थी।
सूचना मिलते ही उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. मौके पर मौजूद दमकलकर्मी ने बताया की आग को काबू करने के करीब आधा दर्जन फायर टेंडर को बुलाया गया. पहली प्राथमिकता आग को फैलने से रोकने की है. बताया जा रहा है की आग पत्ते और पेड़-पौधे के ढेर में लगी थी, जिसे खाद बनाने के लिए संजय वन के अलग अलग क्षेत्र से इकठ्ठा कर के रखा गया था।
खाली प्लॉट में लगी आग: उधर शाहीन बाग इलाके में भी खाली पड़े प्लॉट में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग को शाम करीब 6:36 बजे इस आग की सूचना मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना के तुरंत बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं. आग जिस प्लॉट में लगी, वह लगभग 4000 गज में फैला हुआ है, जहां खाली जमीन पर काफी मात्रा में सूखी पत्तियां, झाड़ियां और पेड़ मौजूद थे. दमकल विभाग ने तत्परता दिखाई और तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
कोई हताहत नहीं: जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके ठीक पास में एक शादी समारोह चल रहा था. टेंट और अन्य साजो-सामान के पास आग पहुंचती उससे पहले ही दमकलकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



