
देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं सीटू ने दून अस्पताल के पास विभिन्न सम्प्रदायों की आस्था की प्रतीक मजार को जिला प्रशासन द्वारा रातोंरात हटाने तथा तमाम सबूतों को नष्ट करने की कड़े शब्दों में निन्दा की है ।
पार्टी ने कहा है कि सदियों से यह मजार विभिन्न धर्मों में विश्वास रखने वालों की आस्था की प्रतीक रही है तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिये जानी जाती थी ।प्रशासन की कार्यवाही इस सन्दर्भ में जितनी निन्दा की जा सके उतना कम ही है ।इस प्रकार प्रशासन की कार्यवाही साम्प्रदायिक तत्वों के मनसूबों को पनाह देती है।

