
देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के मतदान कराने के लिए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा त्रिलोक चंद्र सोनी की नियुक्ति पीठासीन अधिकारी के पद पर चंबा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालमा बूथ पर हुई है उन्होंने अपने मतदान बूथ राप्रावि बालमा में अपने मतदान पार्टी 5091के साथ बॉटलब्रास, आंवला व अमलतास के पौधो का रोपड़ किया। डॉ सोनी कहते हैं मैं 2006 से जनपद टिहरी गढ़वाल में कार्यरत हूं मेरी ड्यूटी लोकसभा, विधानसभा व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में लगती रहती हैं। ड्यूटी के दौरान में अपने साथ मतदान बूथ पर पौधा लगाने के लिए ले जाता हूं इस समय भी मैं बॉटलब्रास, आंवला व अमलतास के पौधों को बूथ पर लगाने के लिए लाया हूं और अपने मतदान पार्टी के साथ हमने मतदाता बूथ राप्रावि बालमा में पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा पौधे लाने, अपना सामान व मतदान की सामग्री के साथ पौधे ले जाने में दिक्कत तो होती है लेकिन बूथ पर पौधे लगाकर मुझे बड़ा सकून मिलता हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व पर यादगार के रूप में पौधारोपण करता हूं गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण के लिए जागरूक भी करता हूं। पौधारोपण में प्रदीप लस्याल प्रथम मतदान अधिकारी, रेशमा रावत द्वितीय मतदान अधिकारी, संदीप कुमार चौहान तृतीय मतदान अधिकारी, भगवान दास चतुर्थ मतदान अधिकारी, मुन्नी देवी भोजनमता, आरती नेगी बीएलओ, रीता नेगी आंगन बाड़ी कार्यकृती, दीपक सिंह गुसाई फायर सर्विस,राजेंद्र सिंह एचडी आदि उपस्थित थे।

