
देहरादून : राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा विकासखंड रायपुर जिला देहरादून में इंस्पेक्टर त्रैपन रावत एवं उनकी टीम द्वारा सुदेश कुमार दराल, (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (SSP) के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें *राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा विकासखंड रायपुर जिला देहरादून,* के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई ।
ओवरव्यू आफ एनडीआरएफ, रोल और रिस्पांसिबिलिटी आफ एन डी आर एफ, हृदय घात होने पर उपाय (CPR), गला चौक होने पर उपाय (FBAO), ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया।
इस अवसर पर कृष्णा उनयाल, प्रधानाध्यापक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंत में सिमा अरोड़ा, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा* द्वारा टीम एन डी आर एफ के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।