
देहरादून : स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन एवं डी ए वी कॉलेज के बीकॉम के छात्र एवं छात्राओं द्वारा देहरादून के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए रैनीपुर, रायपुर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं एवं संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रैनीपुर, रायपुर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे पिलखन, पीपल, आम, अमरूद, अर्जुन, आदि के पौधे लगाए।
फाउंडेशन के सचिव रविंद्र पडियार द्वारा वृक्षारोपण के दौरान छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण का महत्व एवं वृक्षों का भू-जल, भू-कटाव एवं पर्यावरण मे महत्व समझाया। स्थानीय निवासी पर्यावरण प्रेमी विवेक गुप्ता एवं दुकानदारों ने वृक्षों में लगातार पानी देने में सहयोग देने की बात कही। सभी छात्र-छात्राओं में भविष्य में भी फाउंडेशन के साथ वृक्षारोपण में सहयोग देने की बात कही।
वृक्षारोपण के दौरान स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार, अमित रतूड़ी , प्रमोद एवं डी ए वी के छात्र अंकिता महर, अंशिका चौहान, सार्थक , योगेश आर्य, अभिनव, सौरव कुमार, अभिनव कंडारी, केशव भट्ट, आयुष रौतेला, जय, उदय, कुणाल, प्रियांशी, कार्तिकेय, विवेक पाल, अंकित मेहर, किरण, संजना, कुमारी नेहा, प्रीति मेहर, काजल कोरी, काजल गुप्ता, भूमि, माही, नंदिनी, अंशिका, अंकित, प्रियंका, पायल रावत, अंकिता केंतुरा, मानसी रावत, आस्था प्रधान, साक्षी, कनिका, शादीका खत्री, प्रिया रावत, आस्था कुमारी, सिमरन पाल, आशा नेगी आदि मौजूद रहे।

