उत्तर प्रदेश

पिकनिक मनाने आए दो छात्र झरने में डूबे, गड्ढे में डूबने से चाचा-भतीजा की मौत।

मिर्जापुर : जिले में दो बड़े दर्दनाक हादसे हो गए. चुना दरी झरने में पिकनिक मनाने आये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, पड़री थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल टर्मिनल के गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. चारों शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

24 घंटे बाद दोनों छात्रों के शव बरामदः जानकारी के मुताबिक, भानु मौर्य महाराजगंज थाना बरहर लखीमपुर खीरी, अंकित दुबे निवासी आलम बाग, आयुष गुप्ता रुचि खंड शारदा नगर आशियाना और गोंडा के रहने वाले अमित कुमार गोंडा लखनऊ में एक साथ पढ़ाई करते थे. चारों एक साथ रविवार को लखनऊ से वाराणसी फिर वाराणसी से बाइक लेकर चुना दरी पिकनिक मनाने आए थे।

अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दादरी झरने में स्नान कर रहे थे. इस दौरान भानु मौर्य डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अंकित दूबे कूद पड़ा. देखते ही देखते दोनों झरने में डूब गए. आयुष गुप्ता और रोहित कुमार झरने से बाहर निकाल कर पुलिस से अपने दोस्तों को बचाने की मदद मांगी. लेकिन तब तक दोनों डूब गए थे. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से घंटो तलाश की. दोनों के शव को रात होने के कारण बरामद नहीं कर पाई।

रात होने के चलते तलाशी अभियान में दिक्कत होने के कारण रोक दिया गया था. सुबह फिर से तलाश शुरू की गई तो दोपहर के बाद दोनों के शवों को बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि चार दोस्त झरने में स्नान कर रहे थे. जिसमें दो डूब गए थे. दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है. सभी दोस्त है पढ़ाई करते हैं और पिकनिक मनाने आए थे. परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

इंडियन ऑयल टर्मिनल के गड्ढे में डूबे दो बच्चेः वहीं, मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के अपर हिनौती गांव के दिनेश का 8 वर्षीय बेटा अंश उर्फ गोलू और सरोज का 10 वर्षीय बेटा आर्यन सोमवार की सुबह घर के बाहर खेल रहे थे. घर से 300 मीटर दूर बाहर खेलते हुए इंडियन ऑयल द्वारा पाइप लाइन ले जाने के लिए 10 फीट गड्ढा खोदा गया था, वहां पहुंच गए।

जलभराव होने के कारण दोनों बच्चे समझ नहीं पाए और गड्ढे में चले गए. तीन घंटे बाद घर वापस न आने पर परिजन खोजबीन करते हुए गड्ढे के पास पहुंचे तो चप्पल दिखा. आशंका होने पर गहरे पानी में गए तो दोनों बच्चे डूबे मिले. परिजन तत्काल गड्ढे से निकाल दोनों बच्चों को समसपुर चुनार एपेक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों की मौत से परिवार में कोहरा मच गया है।

मृतक दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे.घ टना की जानकारी मिलते ही पड़री पुलिस मौके पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पड़री थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया कि गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है।

ठेकेदार पर केस दर्जः मिर्जापुर जनपद में इंडियन ऑयल टर्मिनल के गड्ढे में दो बच्चों की मौत के मामले पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सहायक निजी सचिव ने कार्रवाई के लिए डीएम प्रियंका निरंजन को पत्र लिखा था।

डीएम के निर्देश पर मृतक बच्चे के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत के मामले में जिला अधिकारी के निर्देश पर परिजनों के तहरीर पर इंडियन ऑयल टर्मिनल ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button