

देहरादून : उत्तराखंड के चार धाम यात्रा को लेकर जहां सरकार तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं अब चार धाम में से प्रमुख धाम बद्रीनाथ और चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खुलने की तिथि आज बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर तय हो गई है बात दें कि भू बैकुंठ भगवान बद्री विशाल के कपाट 23 अप्रैल सुबह 6 बज कर 15 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
वहीं चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को दोपहर 12 बज कर 57 मिनट पर खुलेंगे। यह घोषणा नरेंद्र नगर राज दरबार में की गई, हर वर्ष की भांति वैदिक परम्पराओं के अनुसार टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह, डिम्मर पंचायत और बीकेटीसी अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

