उत्तराखंडकुमाऊँराजनीति

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत।

उत्तराखण्ड : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के 40 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है जिसमें पार्टी के सभी विधायकगण भी शामिल हैं।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा पार्टी प्रत्याशी के नामांकन वाले दिन से ही लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं तथा व्यक्तिगत रूप से सभी वोटरों से सम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जिन वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है उनमें प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश्ज्ञ अध्यक्ष प्रीतम सिंह, केन्द्रीय कार्यसमिति के सदस्य  गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक ंिसह रावत, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, राजेन्द्र भण्डारी, मदन बिष्ट, तिलकराज बेहड़, ममता राकेश, हरीश धामी, फुरकान अहमद, मयूख महर, आदेश चैहान, विक्रम सिंह नेगी, भुवन कापड़ी, गोपाल राणा, खुशहाल अधिकारी, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, सुमित हृदयेश, अनुपमा रावत, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्दसिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक रणजीत ंिसह रावत, डाॅ0 जीतराम, महेन्द्र सिंह पाल, ललित फस्र्वाण, पूर्व एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष दर्शन लाल, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, यूथ अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित एवं एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी शामिल हैं।

मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने सभी स्टार प्रचारकों से विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में जुट जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के झूठ एवं विकास विरोधी नीतियों का जवाब देगी तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button