गंगा स्नान करने जा रहे टेंपो और कार की टक्कर, 2 की मौत, 4 लोग घायल।

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में इटावा बरेली नेशनल हाइवे पर कार और टेंपो की भिड़ंत हो गई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है।
मृतक के परिजन विपिन के मुताबिक, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाइवे पर ग्राम सकबाई के पास कार व टेम्पो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें सास और बहू की मौत हो गई है. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. मैनपुरी से श्रद्धालुओं से भरा टेंपो गंगा स्नान करने पांचाल घाट जा रहा था. तभी कार और टेंपो की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए और इस दौरान टेंपों कई बार पलट गया।
जिससे टेंपो में सवार श्रद्धालु मिथिलेश उम्र करीब (52) साल निवासी मैनपुरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया. जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात अंकित मिश्रा ने गीता उम्र (30) साल पत्नी विपिन को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


