देश-विदेश
25 को एथेंस जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
राष्ट्रीय : विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि ब्रिक्स में नये सदस्यों को शामिल करने की रूपरेखा के बारे में इसके शेरपा के बीच चर्चा हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को एथेंस जायेंगे। उनकी इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सितंबर 1983 की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ग्रीस यात्रा होने जा रही है।
कोरोना संकट की वजह से इस समूह के नेताओं की आमने-सामने की बैठक बीते तीन सालों से नहीं हो पाई थी। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के बाद स्वदेश लौटते समय ग्रीस के दौरे पर भी जाएंगे।
इन दोनों देशों की पीएम की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को कहा कि मेजबान देश ने ब्रिक्स देशों के अलावा बड़ी संख्या में देशों को आमंत्रित किया है।