उत्तराखंडगढ़वाल

प्रशासन ने आठ अवैध मदरसों को किया सील।

आगे भी जारी रहेगा धामी सरकार का एक्शन।

हरिद्वार : अतिक्रमण और अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार के अभियान का असर मंगलवार 25 मार्च को हरिद्वार में भी देखने को मिला. हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में पुलिस-प्रशासन की टीम ने आठ मदरासों को सील किया. इस दौरान इलाके में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को सुबह ही हरिद्वार पुलिस-प्रशासन की अलग-अलग टीमें नवोदयनगर सलेमपुर और राइपुर गोविंदपुर के इलाकों में पहुंची थी. टीम ने पहले मदरसे के कागजात की जांच की. और इसके बाद अवैध पाए गए पांच मदरसों पर ताला लगा दिया।

हरिद्वार शहर के अलावा एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र ने भी अपने इलाके में तीन अवैध मदरसों को सील किया. हरिद्वार में आज कुल आठ अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई. बता दें कि उत्तराखंड में 450 से करीब मदरसे रजिस्ट्रर है. वही पुलिस-प्रशासन की जांच में करीब 500 मदरसे अवैध रुप से चलने की बात सामने आई है. इसीलिए पुलिस-प्रशासन की टीम मदरसों की जांच कर रही है और जहां भी अवैध मदरसे मिल रहे है, उन्हें सील किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर हो रही इस कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कहा कि अब तक कई मदरसों को बिना किसी नोटिस के सील कर दिया गया है और मदरसों को स्पष्टीकरण या आपत्ति जताने का कोई मौका नहीं दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button